हरियाणा: धरी रह गईं बुक स्टोर संचालकों की तैयारियां डेढ़ घंटे बाद ही बंद करवाई दुकानें

हरियाणा: धरी रह गईं बुक स्टोर संचालकों की तैयारियां डेढ़ घंटे बाद ही बंद करवाई दुकानें
X
हरियाणा सरकार ने अब किताबों की दुकानें, एसी, पंखे, कूलर व इन्हें रिपेयर करने की दुकानें बंद करने के आदेश दिए हैं। पुराने आदेश को वापस ले लिया गया है।

रोहतक। प्रदेश में मंगलवार से शुरू हुई बुक स्टोर संचालकों की तैयारियां डेढ़ घंटे बाद ही धरी रह गई। पुलिस प्रशासन ने सरकार के आदेश के बाद संचालकों की दुकानों को बंद करवा दिया। अधिकारियों का कहना था कि सरकार द्वारा रात को आदेश जारी किए गए हैं कि बुक स्टोर अभी आगामी आदेश तक नहीं खुलेंगे।

हरियाणा सरकार ने अब किताबों की दुकानें, एसी, पंखे, कूलर व इन्हें रिपेयर करने की दुकानें बंद करने के आदेश दिए हैं। पुराने आदेश को वापस ले लिया गया है। इसे तत्काल लागू करवाने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आदेशों के आगे बुक स्टोर संचालक भी बेबस नजर आए तथा डेढ़ घंटे बाद ही दुकानों के शटर गिराकर अपने घरों की तरफ चल दिए। दुकानदारों द्वारा की गई तैयारियां धरी रह गई। सोशल डिस्टेंस को देखते हुए दुकानों के बाहर गोलधेरे भी लगाए गए लेकिन आदेश के चलते दुकानदारों के साथ साथ सुबह नौ बजे के बाद किताबें तथा स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए निकले लोगों को मायूस लौटना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई किताबों की दुकान खुलने की खबर के बाद सुबह नौ बजे के बाद लोग दुकानों पर पहुंचने शुरू हुए। लेकिन जब दुकानें बंद मिली तो लोग पुलिस कर्मचारियों से पूछने लगे कि दुकानें क्यूं बंद है जिस पर पुलिस वालों ने बताया कि सरकार के आदेश के चलते दुकानों को बंद करवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल संचालकों ने भी अभिभावकों के पास मैसेज भेजने शुरू कर दिए थे कि वो किताबों की दुकान पर ना जाए। इतना ही नहीं अभिभावकों ने दुकानों के बोर्ड पर लिखे गए नंबर पर फोन कर पूछा कि दुकान बंद क्यूं है वह किताब लेने के लिए आए हुए हैं।

Tags

Next Story