महिला क्लर्क से अशलील हरकत, एडीए समेत तीन नामजद

महिला क्लर्क से अशलील हरकत, एडीए समेत तीन नामजद
X
जींद में डीसी आफिस में कार्यरत महिला क्लर्क के साथ अशलील हरकत करने का मामला सामने आया है। इसके साथ बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर महिला थाना पुलिस ने पंचायत विभाग के एडीए समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जींद में डीसी आफिस में कार्यरत महिला क्लर्क के साथ अशलील हरकत करने तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर महिला थाना पुलिस ने पंचायत विभाग के एडीए समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीसी आफिस में कार्यरत महिला क्लर्क ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंचायत विभाग में कार्यरत एडीए संजीव उसके साथअशलील हरकत करता है। यह सिलसिला पिछले दो सालों से जारी है।

जहां पर भी वह जाती है आरोपित पीछा करता हुआ वहीं पहुंच जाता है। जिसके बारे में आरोपित की बहन तथा मां को भी अवगत करवाया गया। बावजूद इसके उसे धमकाया गया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता क्लर्क की शिकायत पर एडीए संजीव, उसकी बहन तथा मां के खिलाफ छेड़छाड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story