कोरोना को लेकर चरखी दादरी जिले में राहत

कोरोना को लेकर चरखी दादरी जिले में राहत
X
जांच के लिए भेजे गए 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है ये सभी हिंडोल निवासी कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के संपंर्क में आए थे।

चरखी दादरी । प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है वहीं चरखी दादरी में जांच के लिए भेजे गए 13 लोगों की सैंपल जांच निगेटिव आई है। इनकी रिपोर्ट हिंडोल निवासी व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर भेजी गई थी, ये लो उसके संपर्क में आए थे। वहीं जिले में निजामुद्दीन से लौटे 17 जमातियों की सैंपल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इन 17 जमातियों काे एक मस्जिद में क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी की रिपोर्ट आने के बाद ही इनके घर जाने पर निर्णय होगा। वहीं जिला प्रशासन बाहर से लौटे लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है।


Tags

Next Story