Haryana: बिजली का बिल भरने से मिली राहत, तीन माह नहीं कटेगा कनेक्शन

Haryana: बिजली का बिल भरने से मिली राहत, तीन माह नहीं कटेगा कनेक्शन
X
हरियाणा सरकार ने (Haryana Government) लॉकडाउन की वजह से बिजली उपभोक्ताओं को बिल भरने की छूट दी है, अगर आप बिजली का बिल भरने में सक्षम नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आपका तीन महीने न कनेक्शन कटेगा और न ही कोई जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं उपभोक्ताओं से किसी तरह का सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा मात्र बेसिक बिल भरना होगा।

सिरसा। प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बिल भरने के लिए राहत दी है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह (Power Minister Ranjit Singh) ने सोमवार को बताया कि घरेलू बिजली कनेक्शन (Domestic electricity connection) के बिल भरने पर 3 माह की छूट दी गई है। उपभोक्ता (Consumer) चाहे तो बिल भरे या न चाहे तो न भरे, विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाएगी। उपभोक्ताओं से किसी तरह का सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा मात्र बेसिक बिल भरना होगा। इंडस्ट्रीज के कनेक्शन पर भी उपभोक्ताओं को कई प्रकार की छूट दी गई है।

बिजली मंत्री ने कहा कि उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के लिए दिए जाने वाले इंडस्ट्री कनेक्शन में भी छूट दी है। उन्हें आसान किस्तों में बिल भरने की सुविधा दी गई है। वे 6 आसान किस्तों में बिल भर सकते हैं। वहीं केंद्रीय बिजली मंत्रालय भी बिजली क्षेत्र के लिए पहले ही राहत पैकेज की घोषणा कर चुका है।

राहत राशि के चेक वितरित किए

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने रानियां विधानसभा के क्रोनिक बीमारियों से पीडि़त 14 लोगों को 40-40 हजार रुपये के राहत राशि के चेक वितरित किए। रानियां के अलग-अलग गांवों से लोग रणजीत सिंह चौटाला के बरनाला रोड स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से राहत राशि के चेक प्राप्त किए और उनका आभार भी जताया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सिरसा जिला के लोगों से लॉक डाउन के नियमों की पालना करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी की।

Tags

Next Story