Lockdown Part-3 : हरियाणा के 10 जिलों से रोडवेज बसें चलना शुरू, लोगों ने जताई खुशी

हरियाणा में लॉकडाउन-3 (Lockdown) के बीच शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में 10 जिलों से रोडवेज बस सेवा (Roadways Bus Services) शुरू हुई। पंचकूला डिपो से सिरसा (Sirsa) के लिए सुबह 8 बजे पहली बस रवाना की गई। सबसे पहले बस स्टैंड पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंगकी गई व हैंड सैनिटाइज (Sanitize) किए गए और फेस मास्क के साथ यात्रियों को बस में बैठाया गया। बसों में सफर करने वालों को टिकट ऑनलाइन ही मिल रही है। लंबे समय बस सेवा शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताई है। वहीं हरियाणा लाकडाउन के दौरान रोडवेज बसें चलाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
पहले दिन अम्बाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, पंचकूला, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा से बसें चलाई गई। वहीं सरकार के निर्देशों के अनुसार कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को ही बस अड्डों में प्रवेश करने की अनुमति मिली। एक बस में 30 से ज्यादा यात्री नहीं बैठ सकेंगे। प्रदेश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के साथ ही परिवहन सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
हिसार में 16, रेवाड़ी में 11 लोगों ने करवाई बुकिंग
हिसार से पंचकूला जाने के पहले दिन 16 लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी। लेकिन सफर करने सिर्फ 15 लोग पहुंचे। ये बस अब कल (16 मई) को पंचकूला से हिसार लौटेगी। वहीं रेवाड़ी बस स्टैंड से पंचकूला के लिए रवाना हुई बस में रेवाड़ी से पंचकूला के लिए 11 सवारियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाई थी। इसके अतिरिक्त एक बस रेवाड़ी से नारनौल के लिए भी रवाना हुई।
अंबाला में सिर्फ 4 यात्री पहुंचे
अंबाला से शुक्रवार को सिर्फ़ 4 यात्री ही पंचकूला के लिए सफर करने के लिए पहुंचे। इसके इलावा कैथल,करनाल के लिए बसे नहीं चली।
नारनौल में 5 पंचकूला व 5 रेवाड़ी जाने के लिए यात्री पहुंचे
नारनौल से पंचकूला व रेवाड़ी दो अलग-अलग रोडवेज बस जानी थी। सुबह की बुकिंग में 5 पंचकूला व 5 रेवाड़ी जाने के लिए यात्री नारनौल बस स्टैंड पहुंचे। इस कारण एक ही बस नारनौल से रेवाड़ी होते हुए वाया रोहतक मार्ग से पंचकूला गई है।
कैथल : केवल 4 यात्रियों ने बुक करवाई टिकट
कैथल से शुक्रवार को अंबाला के लिए 2 बसे रवाना होनी थी। पहले दिन केवल 4 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाई जिसके चलते केवल 1 बस की अंबाला के लिए रवाना हुई रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो दूसरी बस भी रवाना होगी
कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में शुरू नहीं हुई सेवा
राज्य परिवहन की बसें फिलहाल हरियाणा से बाहर और कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में शुरू नहीं जाएंगी। बसों का परिचालन हरियाणा राज्य परिवहन के बस अड्डों से निर्धारित बस अड्डों तक ही किया जाएगा और रास्ते में पडऩे वाले स्टेशन से किसी भी यात्री को बस में चढऩे या उतरने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों से गुजरने वाली बसें बाइपास या फ्लाईओवर से गुजरेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS