Haryana : 15 मई से 10 जिलों में सड़कों पर दौड़ने लगेंगी रोडवेज की बसें, ऑनलाइन बुकिंग करवा यात्री जा सकेंगे गंतव्य तक

Haryana : 15 मई से 10 जिलों में सड़कों पर दौड़ने लगेंगी रोडवेज की बसें, ऑनलाइन बुकिंग करवा यात्री जा सकेंगे गंतव्य तक
X
लॉकडाउन (Lockdown) के बीच प्रदेश में शुक्रवार से अम्बाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ी और सिरसा जिले में रोडवेज की बसें चलेंगी। विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) की सुविधा शुरू की है

लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोना वायरस के कारण हरियाणा (Haryana) में पिछले लगभग डेढ माह से रुका रोडवेज बसों का पहिया 15 मई शुक्रवार से सड़कों पर दौड़ने लगेगा। रोडवेज विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है। अभी केवल ऑनलाइन पोर्टल (Online portal) के माध्यम से ही टिकट बुकिंग होगी। सिर्फ अंबाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल नारनौल, पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा डिपो से ही बसें चलेंगी।

यात्रा के लिए मार्गों का विवरण व किराए से संबंधित जानकारी वेबसाइट (Website) पर मिलेगी। एक बस में 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टिकट की बुकिंग के हिसाब से ही बसों का संचालन किया जाएगा। ऑनलाइन टिकट देखकर ही यात्रियों को बस अड्डा परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा। बसों में टिकट नहीं मिलेगा। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बसों में बैठाया जाएगा। बताया कि बसे केवल बस डिपो से चलेेंगी और डिपों पर जाकर ही रूकेंगी। बीच रास्ते में न कोई चढ़ेगा, न उतरेगा।

रोडवेज बस की टिकट कंडक्टर नहीं देंगे, केवल ऑनलाइन पोर्टल https://hartrans.gov.in के माध्यम से ही टिकट बुकिंग होगी। बस अड्डों पर यात्रियों के खड़े होने और बैठने के स्थान की मार्किंग की जा रही है। बता दें कि मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि राज्‍य में शुक्रवार से रोडवेज की बस सेवा ट्रायल के तौर पर आरंभ की जाएगी।

डिपो महाप्रबंधकों को जरूरी निर्देश दिए गए

राज्य के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों के साथ कुछ चुनिंदा मार्गों पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश के सभी डिपो महाप्रबंधकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं और सुरक्षा सम्बन्धी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाना सम्बन्धित डिपो महाप्रबंधक की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया राज्य परिवहन की बसें फिलहाल हरियाणा से बाहर और कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में शुरू नहीं जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश किसी मार्ग पर बस परिचालन संभव नहीं होगा तो प्रस्थान के समय से दो घंटे पूर्व सूचना के साथ बस परिचालन रद्द कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति यात्री द्वारा दिया गया किराया वापिस कर दिया जाएगा।


Tags

Next Story