रेवाड़ी में डीजे वाली गाड़ी को ही लूट लिया

रेवाड़ी में डीजे वाली गाड़ी को ही लूट लिया
X
गाड़ी रोकते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने मारपीट शुरू कर दी और डीजे गाड़ी लेकर फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। बावल-खिजुरी रोड पर मंगलवार की रात बदमाश एक डीजे गाड़ी को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में कोटकासिम निवासी विकास ने बताया कि वह मंगलवार को गांव झाबुआ की शादी-समारोह में डीजे बुकिंग पर आया हुआ था।

रात को जाते वक्त गांव खिजूरी के पास सड़क के बीच में पिकअप खड़ी हुई थी, गाड़ी रोकते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने मारपीट शुरू कर दी और डीजे गाड़ी लेकर फरार हो गए। विकास का कहना है कि बाइक बिना नंबर प्लेेट की थी। सूचना के बाद आसपास के गांव के लोग भी वारदात स्थल पर पहुंच गए। लेकिन तब तक बदमाश बावल की तरफ फरार हो चुके थे। बावल पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story