रोहतकः अमेरिकी साइक्लिस्ट का ईको राइडर्स क्लब ने किया स्वागत

रोहतकः अमेरिकी साइक्लिस्ट का ईको राइडर्स क्लब ने किया स्वागत
X
इको राइडर्स क्लब ने शुक्रवार को अमेरिकी साइक्लिस्ट जेम्स का स्वागत किया। साइक्लिस्ट शुक्रवार सुबह रोहतक से साइकिल पर भारत भ्रमण के लिए रवाना हो गया।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। इको राइडर्स क्लब ने शुक्रवार को अमेरिकी साइक्लिस्ट जेम्स का स्वागत किया। साइक्लिस्ट शुक्रवार सुबह रोहतक से साइकिल पर भारत भ्रमण के लिए रवाना हो गया। पिछले कुछ दिनों से वह रोहतक आया हुआ था। क्लब की प्रवक्ता पुष्पा राणा ने बताया कि सुबह जाट भवन के सामने क्लब के सदस्य एकत्रित हुए और वहां अमेरिकी साइक्लिस्ट जेम्स ने इको राइडर्स क्लब के सदस्यों से अपने अनुभव सांझा किए। पुष्पा राणा ने बताया कि इसी सप्ताह जेम्स ने क्लब के सदस्यों के साथ सांपला तक साइक्लिंग भी की थी। जेम्स ने बताया कि वे साइकिल पर ही भारत भ्रमण करेंगे। वे पहले राजस्थान जाएंगे और फिर अन्य प्रदेशों में भ्रमण करेंगे।

Tags

Next Story