सोशल डिस्टेंसिंग पर सतरोल खाप का फैसला, नियमों तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

सोशल डिस्टेंसिंग पर सतरोल खाप का फैसला, नियमों तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
X
हरियाण के नारनौंद में सतरोल खाप ने एक अहम फैसला लिया है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने वालों पर सामाजिक जुर्माना लगाया जाएगा।

हरियाणा के नारनौंद में सोशल डिस्टेंंसिंग को लेकर एक अहम फैसला लिया गया। दरअसल कोरोना के बढ़ते फैलाव को देखते हुए सभी राज्य सरकार हर तरह से सावधानियां बरत रही है। वहीं केंद्र सरकार ने भीड़ से बचने के लिए पूरे राज्य को लॉकडाउन करने का आदेश दिया गया।

जिसमें लोग भीड़ का हिस्सा न बनकर घर पर ही बैठे। इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग का भी ध्यान रखने को कहा गया। ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव कर सकें। इसी बीच हरियाण के नारनौंद में सोशल डिस्टेनसिंग के नियम तोड़ने का मामला सामने आया है।

जिसे देखते हुए सतरोल खाप ने एक अहम फैसला लिया है। अब सोशल डिस्टेनसिंग के नियम तोड़ने वालों पर सामाजिक जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए सतरोल खाप के सभी 27 गांवों में ठीकरी पहरा लगाया जाएगा। जिससे कोई भी अजनबी को किसी भी गांव में घुसने पर रोक लगाया जाएगा।

साथ ही ताश खेलने और हुक्का पीने पर भी पूरी तरह से रोक लगाया जाएगा। बता दें कि सतरोल खाफ का यह पहला फैसला नहीं लिया गया है। इसके पहले भी कई अहम फैसला लिया जा चुका है।

Tags

Next Story