रेवाड़ी-अनुसूचित जाति की छात्रा को कक्षा में अलग बैठाया, मानवाधिकार आयोग में पहुंचा मामला

रेवाड़ी-अनुसूचित जाति की छात्रा को कक्षा में अलग बैठाया, मानवाधिकार आयोग में पहुंचा मामला
X
रेवाड़ी- हरचंदपुर के एक स्कूल में शिक्षक पर अनुसूचित जाति के छात्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा है। जहां बुधवार को मानवाधिकार आयोग की टीम स्कूल पहुंचकर मामले की जांच करेगी।

रेवाड़ी- हरचंदपुर के राजकीय माध्यमिक स्कूल में एक छात्रा के साथ भेदभाव करने का मामला सामने आया है। जहां छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक अनुसूचित जाति की छात्रा को सभी छात्रों से अलग क्लास के बाहर बैठा दिया गया।

जिससे गुस्साए परिजनों ने टीचर के इस भेदभाव पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करायी गई है। पीड़ित के बयान पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां बुधवार को मानवाधिकार आयोग की टीम स्कूल पहुंचकर जांच मामले की जांच करेगी।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने अपने परिजन को इस घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की सूचना मानवाधिकार आयोग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां बुधवार को मानवाधिकार आयोग अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचकर जांच करेगी।

Tags

Next Story