नारनौल में मिठाई गोदाम में एसडीएम का छापा, सैकड़ों क्विंटल गली-सड़ी मिठाई बरामद

नारनौल में मिठाई गोदाम में एसडीएम का छापा, सैकड़ों क्विंटल गली-सड़ी मिठाई बरामद
X
लाकडाउन होते हुए गोदाम में तैयार हो रही थी मिठाई, एक के बाद एक तीन ट्रैक्टर ट्राली व टैम्पो को इन मिठाइयों से भरा गया, फिर भी वाहन कम पड़ गए।

हरिभूमि न्यूज। नारनौल। लाकडाउन के बीच भी गोदामों में मिठाई तैयार हो रही थी। वहीं सैकड़ों क्विंटल मिठाई सड़ रही थी। जब यह सूचना प्रशासन तक पहुंची तो शनिवार एसडीएम मनीष फौगाट टीम के साथ पहुंचे।मानक चौक से इस टीम ने शुरुआत की। यह स्थान मिठाई तैयार करने का गढ़ माना जाता है।

एसडीएम ने जब दुकान व गोदामों को खुलवाना शुरू किया तो सब हैरान हो गए। 7-8 गोदाम व दुकानों में ही सैकड़ों क्विंटल तैयार मिठाई दिखाई दी। इनमें बहुत बुरी दुर्गंध आ रही थी। एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को ट्रैक्टर ट्राली मंगवाने का आदेश दिया। एक के बाद एक तीन ट्राली, की टैम्पो को इन मिठाइयों से भरा गया। फिर भी वाहन कम पड़ गए। इसमें रसगुल्ला, बर्फी, खोवा मिठाई है। इस दौरान नगर परिषद के ईओ अभयसिंह यादव, सचिव अनिल कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर अjqण कुमार सहित नगर परिषद की पूरी टीम मौजूद रही। इसके बाद शहर की मिठाई दुकान व गोदाम खुलवाकर मिठाइयों को जब्त करने करने के लिए अभियान चलाया।

Tags

Next Story