दादरी जिले में मिले कोरोना मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव

दादरी जिले में मिले कोरोना मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
X
निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मरीज का अभी एक सैंपल और लिया जाएगा

हरिभूमि न्यूज,चरखी दादरी। दादरी जिले हिंडोल निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की शुक्रवार को रिपोर्ट निगेटिव आई है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मरीज का अभी एक सेंपल और लिया जाएगा।ज्ञात रहे कि हिंडोल निवासी जमाती एक व्यक्ति 5 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जो सामान्य अस्पताल में आसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था।

प्रशासन ने हिंडोल सहित 3 किलोमीटर के दायरे की गांवों को सील कर दिया था। पिछले पांच दिन से गांव पूरी तरह से सील है। ग्रामीणों के बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध है। मरीज के संपर्क में आने वाले 16 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। कुछ संदिग्ध लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। शुक्रवार सुबह मरीज की रिपोर्ट निगेटिव मिलने से प्रशासन व जिले के लिए राहत की बात है।

नोडल अधिकारी डा. चंचल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया अभी तक टेस्ट के लिए भेजे गए 110 सैंपल में से 109 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।जिला में 133 लोग होम क्वारंटाइन में है। 50 लोग हॉस्पिटल के आइसोलेशन में रखे गए हैं। 39 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।



Tags

Next Story