Yamunanagar : सातवीं कक्षा की छात्रा ने 'टिक- टॉक' पर वीडियो बनाकर किया सुसाइड

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
जगाधरी वर्कशॉप के विष्णु नगर में गुरुवार देर शाम सातवीं कक्षा की तेरह वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध हालत में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले छात्रा ने टिक-टॉक पर अपना एक वीडियो बनाया जो वायरल हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले में जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक विष्णु नगर निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शहर के एक स्क्रैप कारोबारी के पास काम करता है। बीती शाम उसकी पत्नी की अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान वह अपनी पत्नी को लेकर चिकित्सक के पास बाजार में दवाई लेने चला गया। देर शाम वह वापस घर लौटे तो उसकी बेटी ने अपने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद किया हुआ था। उन्होंने दरवाजे को खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो उसकी बेटी मकान की छत में लगे फंदे पर लटक रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इस दौरान पुलिस ने जांच की, मगर मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। मौके पर मृतका के पिता वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पढ़ने में काफी होशियार थी। वह जब चिकित्सक के पास गए तब वह काफी खुश थी। वह उनकी इकलौती संतान थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह बात उनकी समझ में नहीं आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
टिक टॉक पर पोस्ट किए 418 वीडियो
मृतक छात्रा छोटी सी उम्र में टिक टॉक पर अच्छी खासी स्टार बन चुकी थी। उसके टिक टॉक पर 1315 फोलोवर भी हैं। मृतक छात्रा अब तक 418 वीडियो पोस्ट कर चुकी थी, जिसे लोग काफी लाइक भी कर रहे हैं। आत्महत्या से पहले भी सपना ने ऐसे ही कुछ वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किए।
मामले में की जा रही है जांच
मामले में जांच कर रहे फरकपुर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, उन कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS