Haryana liquor scam : शराब के खेल की जांच के लिए एसआईटी का गठन, जाने कौन करेगा नेतृत्व

सोनीपत के खरखौदा में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गोदामों से शराब तस्करी और घोटाले की जांच के लिए एसआइटी गठन को मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) के द्वारा गठित कमेटी का नेतृत्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (IAS Officer) टी सी गुप्ता करेंगे। वहीं पुलिस की तरफ से एडीजीपी सुभाष यादव, आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त विजय सिंह को एसआईटी (SIT) सदस्य के रूप में फाइनल किया गया है।
जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अनिल विज ने कमेटी के नाम सीएम मनोहर लाल को सिफारिश के लिए भेजे थे। मुख्यमंत्री ने एसआइटी केे प्रधान के लिए सीनियर आइएएस अफसर अशोक खेमका का नाम खारिज कर दिया है। सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।
दरअसल, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि फतेहाबाद के बाद अब सोनीपत जिले के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब की बोतलें गायब हो गई हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि सोनीपत जिले के दो गोदामों से भारी मात्रा में शराब गायब है और यह अधिकारियों की मिली-भगत के बगैर संभव नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS