हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया तो फूले नहीं समाए सीताराम बागड़ी

हरिभूमि न्यूज. नरवाना
नमस्कार बागड़ी जी, कैसे हो, परिवार कैसा है, बच्चे बड़े हो गए होंगे, जिले में कोरोना महामारी के हालात कैसे हैं। ऐसा कुछ हुआ गुरुवार सुबह जब भाजपा नेता सीताराम बागड़ी के पास सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया। सीता राम बागडी ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह अपना नास्ता कर रहे थे उसी दौरान उनके फोन की घंटी बजी। फोन रिसीव करने पर सामने से आवाज आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करना चाहते हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नमस्कर बागडी जी कैसे हो, इस दौरान प्रधानमंत्री व सीताराम ने अपनी पुरानी यादें सांझा की।
अब तो बच्चे बड़े हो गए होंगे
पीएम ने एक बड़ी ही आत्मीयता के साथ कहा कि अब तो बच्चे बड़े हो गए होंगे, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि आपका आशीर्वाद है। इस दौरान दोनों में उस समय की भी बात हुई जब नरेंद्र मोदी व सीताराम ने मिलकर हरियाणा में मिलकर काम किया था। सीता राम बागड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे पांच मिनट तक विस्तृत बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा की आपके जिले में कोरोना का प्रकोप कितना है तो सीताराम बागडी ने लॉक डाउन के फैसले को रामबाण बताते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग कोरोना की महामारी से बचे हुए है।
कोरोना को जल्द हरा दिया जाएगा
सीताराम ने भी पीएम से कोरोना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि देश के लोग इसी प्रकार साथ देते रहे तो कोरोना को जल्द हरा दिया जाएगा। सीताराम बागडी ने बताया कि 1990 से 1996 तक नरेंद्र मोदी प्रदेश के प्रभारी थे। उस समय सीताराम बागड़ी जिला के अध्यक्ष थे। इस दौरान बैठक में उनकी मुलाकात होती थी और प्रधानमंत्री हमेशा उन्हें बागडी नाम से ही पुकारते थे।
मोदी के साथ लगातार छह वर्ष तक काम किया
उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगातार छह वर्ष तक काम किया। वे 1956 में जनसंघ के सदस्य बने थे और तभी से वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जानते थे। सीताराम बागडी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2005 में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की टक्कर में चुनाव लडा, जिसमें उनकी हार हुई थी। इसके बाद उनके बेटे भगवती प्रसाद बागडी ने भी नरवाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडा। इसी प्रकार सीता राम बागडी के राजनीति का सिलसिला चलता रहा और जब 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जींद आए तो सबसे पहले हेलीपैड पर उन्हीं से हाथ मिलाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS