Corona : बहादुरगढ़ में छह नए केस, झज्जर जिले में 40 हुए मरीज

Corona : बहादुरगढ़ में छह नए केस,  झज्जर जिले में 40 हुए मरीज
X
झज्जर-बहादुरगढ़ में पिछले तीन दिनों में राज्य के अन्य जिलों के मुकाबले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़़ रही है। यह प्रदेश सरकार के लिए भी खतरे की घंटी बन रही है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

देश की राजधानी दिल्ली से सटा गेटवे ऑफ हरियाणा कहे जाने वाला बहादुरगढ़ 'कोरोना वायरस' के लिए हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। पिछले तीन दिनों में राज्य के अन्य जिलों के मुकाबले झज्जर जिले में लगातार बढ़़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश सरकार के लिए भी खतरे की घंटी बन रही है। हालांकि सीएमओ डॉ. रणदीप पूनिया के अनुसार कोरोना को हराने के लिए बड़े स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप पॉजिटिव पेशेंटों की पहचान हो रही है। पॉजिटिव मरीजों के परिजनों व संपर्क में आने वालों की भी सेंपलिंग की जा रही है।अधिकारियों के अनुसार पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है।

सब्जी विक्रेताओं ने झज्जर-बहादुरगढ़ को हरियाणा में वैश्विक महामारी 'कोरोना' का नया केंद्र बिंदु बना दिया है। शनिवार को बहादुरगढ़ में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद जिले में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है। इनके अलावा बहादुरगढ़ के एक फार्मासिस्ट को जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली का पेशेंट बताया जा रहा है।

शनिवार को सामने आए मरीजों में बहादुरगढ़ के पटेल नगर निवासी एक स्टॉफ नर्स के अलावा राम नगर व सब्जी मंडी में रहने वाले 5 लोग शामिल हैं। इन पांचों का संबंध भी सब्जी विक्रय से ही है। इससे पहले बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी से संबंधित 22 तथा झज्जर की सब्जी मंडी से जुड़े 6 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ऐसे में झज्जर जिले में अब तक 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जुड़ाव सब्जी मंडी से रहा है। बता दें कि झज्जर के गांव सुलोधा निवासी दिल्ली पुलिसकर्मी के चार परिजन भी पॉजिटिव घोषित हो चुके हैं।

बहादुरगढ़ के गांव लुहारहेड़ी की एक स्टॉफ नर्स के अलावा विवेकानंद नगर निवासी एक फार्मासिस्ट भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। हालांकि जिला प्रशासन फार्मासिस्ट को दिल्ली के मरीजों में गिन रहा है। वहीं महाराष्ट्र से लौटा जटवाड़ा मोहल्ला निवासी एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार झज्जर में शनिवार दोपहर तक कुल 10 तथा बहादुरगढ़ के 30 मरीज कोरोना ग्रस्त हैं। अभी जिन सेंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्हें लेकर भी अधिकारी आशंकित हैं।

Tags

Next Story