आठ किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, शहर में चल रहा गांजा सप्लाई का धंधा

आठ किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, शहर में चल रहा गांजा सप्लाई का धंधा
X
बड़ी मात्रा में गांजे को बैग में भरकर स्कूटी पर सवार तस्कर इसे शहर में सप्लाई करने के लिए निकला था।

रेवाड़ी सीआईए टीम ने शहर के बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर के निकट से एक तस्कर को काबू करते हुए उसके कब्जे से 9 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। इतनी बड़ी मात्रा में गांजे को बैग में भरकर स्कूटी पर सवार तस्कर इसे शहर में सप्लाई करने के लिए निकला था।

लेकिन ठीकाने पर पहुंचने से पहले ही घात लगाए बैठी सीआईए ने उसे काबू कर लिया। उसकी पहचान बड़ा तालाब निवासी कालूराम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।

सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्यासागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ा तालाब पर रहने वाला कालूराम गांजा पत्ती सप्लाई करने का काम करता है। इसी सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज ने एक टीम गठित की, जिसमें एएसआई रजनीश, ईएएसआई इन्द्रजीत, ईएएसआई सतीश, सिपाही अंकित व सिपाही कुलदीप को तुरंत मौके पर रवाना किया।

सीआईए टीम ने बाड़ा तालाब एरिया में घेराबंदी की हुई थी। इसी बीच सूचना मिली कि कालू राम एक बैग में गांजा भरकर ब्रह्मगढ़ के पास आने वाला है। पुलिस ने पीछा किया तो उसने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी, जिससे वह गिर गया। सीआईए ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और बैग व स्कूटी को अपने कब्जे में लिया।

इसी बीच डीएसपी शहर राजेश लोहान को सूचना दी गई। डीएसपी की निगरानी में बैग की तलाशी लेने पर उसमें पांच पैकेट गांजा पत्ती के मिले, जिनका कुल वजन आठ किलो 900 ग्राम पाया गया। सीआईए की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शहर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story