Faridabad : मां के सामने बेटे ने दम तोड़ा, कोरोना से डर से कोई मदद को नहीं आया

Faridabad : मां के सामने बेटे ने दम तोड़ा, कोरोना से डर से कोई मदद को नहीं आया
X
फरीदाबाद में रविवार को दवाई लेने जा रहे युवक की सड़क पर गिरकर मौत हो गई लेकिन कोराेना से डर से कोई भी उसे कोई उठाने नहीं आया।

फरीदाबाद (Faridabad) में मां के सामने ही बेटे ने तड़प कर दम तोड़ दिया पर कोरोना (Corona) से डर से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। जानकरी के अनुसार रविवार को अपनी मां के साथ 25 वर्षीय बेटा रिक्शा पर सवार होकर दवाई लेने जा रहा था इसी दौरान अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई।

मां ने लोगों को बताया कि वह बुखार (fever) से पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। वह अपने बेटे को दवाई दिलवाने जा रही थी। रास्ते में ही पुत्र की तबीयत खराब हो गई और वहीं उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी जांच की जाएगी कहीं उसकी मौत कोरोना से तो नहीं हुई।

Tags

Next Story