Murder : Jhajjar में पुलिसकर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या

Murder : Jhajjar में पुलिसकर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या
X
झज्जर (Jhajjar) जिले के छुछकवास कस्बे में एक महिला पुलिसकर्मी के 20 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक कई दिन से घर से गायब था। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

झज्जर (Jhajjar) क्षेत्र के गांव छुछकवास में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला पुलिसकर्मी के 20 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या (Murder) करने की वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान सुशील उर्फ सोनू पुत्र राजसिंह निवासी गांव मांगावास के तौर पर की गई है। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस (police) मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

आखिर क्या है मामला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुशील ने छुछकवास से ही पढ़ाई की थी और अब वह सात-आठ दिनों से अपने किसी परिचित के घर अच्छेज रहने के लिए आया था। कुछ दिन पूर्व सुशील के परिजन अच्छेज गए थे, लेकिन वह नहीं मिला। उन्होंने बताया कि छुछकवास में उसके एक साथी के घर पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि उसके साथी ही उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए थे। यहां उसे भर्ती करवाने के बाद उसे छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि मृतक की माता भी हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और जिला झज्जर में ही तैनात है।

शिकायत के आधार पर कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। दो नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।- राजबीर सिंह, चौकी प्रभारी, छुछकवास

Tags

Next Story