दक्षिण कोरिया की कंपनी ने मानेसर में रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन शुरू किया

दक्षिण कोरिया की कंपनी एसडी बायोसेंसर ने मंगलवार से अपने हरियाणा के मानेसर स्थित प्लांट से रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन शुरू कर दिया है। अभी यह कंपनी 5 लाख टेस्ट किट प्रति सप्ताह की दर से इनका निर्माण कर रही है। जानकारी के मुताबिक आने वाले हफ्तों इस और बढ़ाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 380 रुपए प्रति किट की दर से मुहैया करवाने की पेशकश की है, जोकि चीन से आयात की जानें वालीत रैपिड टेस्ट किट से करीब 400 रुपए सस्ती है।
SD Biosensor (South Korea based company) has just started production from its Manesar, Haryana facility with a capacity of 500,000 rapid test kits per week. This will be further enhanced in the coming weeks to meet growing demand: Embassy of India, Seoul (South Korea) #COVID19 pic.twitter.com/tIfBlzC08u
— ANI (@ANI) April 21, 2020
यह किट यहां बनने से अब किट के लिए निर्भरता भी अब न केवल हरियाणा बल्कि देश की कम होगी। प्रदेश में करीब एक लाख किट का ऑर्डर पहले ही दिया हुआ है। बताया जा रहा है कि यह रैपिड टेस्टिंग किट से रेंडम टेस्ट करने का फोकस कंटेनमेंट जोन में रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS