दक्षिण कोरिया की कंपनी ने मानेसर में रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन शुरू किया

दक्षिण कोरिया की कंपनी ने मानेसर में रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन शुरू किया
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 380 रुपए प्रति किट की दर से मुहैया करवाने की पेशकश की है, जोकि चीन से आयात की जानें वालीत रैपिड टेस्ट किट से करीब 400 रुपए सस्ती है।

दक्षिण कोरिया की कंपनी एसडी बायोसेंसर ने मंगलवार से अपने हरियाणा के मानेसर स्थित प्लांट से रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन शुरू कर दिया है। अभी यह कंपनी 5 लाख टेस्ट किट प्रति सप्ताह की दर से इनका निर्माण कर रही है। जानकारी के मुताबिक आने वाले हफ्तों इस और बढ़ाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 380 रुपए प्रति किट की दर से मुहैया करवाने की पेशकश की है, जोकि चीन से आयात की जानें वालीत रैपिड टेस्ट किट से करीब 400 रुपए सस्ती है।

यह किट यहां बनने से अब किट के लिए निर्भरता भी अब न केवल हरियाणा बल्कि देश की कम होगी। प्रदेश में करीब एक लाख किट का ऑर्डर पहले ही दिया हुआ है। बताया जा रहा है कि यह रैपिड टेस्टिंग किट से रेंडम टेस्ट करने का फोकस कंटेनमेंट जोन में रहेगा।

Tags

Next Story