शराब ठेकों में रखा स्टॉक जल्द निकाला जाएगा, चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद तैयार की गई योजना

शराब ठेकों में रखा स्टॉक जल्द निकाला जाएगा, चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद तैयार की गई योजना
X
प्रदेश में लॉकडाउन के चलते 27 मार्च से ही शराब ठेके बंद है इसके बाद लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए आबकारी विभाग ने ठेकाें में रखे स्टाक को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।

मुकेश शर्मा. रेवाड़ी। लॉकडाउन के चलते बंद पड़े शराब ठेकों में हो रही चोरी की वारदातों और कुछ स्थानों पर चोरी छुपे ठेकों से बेची जा रही शराब की सूचना पर लगभग एक्शन ले लिया गया है। आबकारी विभाग की तरफ से शराब ठेकों में रखा स्टॉक जल्द निकालवा कर एल-1 पर भेजने की तैयारी की जा चुकी है। एक-दो दिन के भीतर ठेकों से शराब निकालकर एल-1 पर भेजने का काम भी शुरू होने वाला है।

बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के तीन दिन बाद 27 मार्च को प्रदेश के साथ-साथ रेवाड़ी में भी शराब ठेके बंद कर दिए गए थे। लेकिन उसके बाद शराब की डिमांड के अनुसार न केवल तस्करी बढ़ी है, बल्कि शराब ठेकों में चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। रेवाड़ी जिले में कुछ दिनों के भीतर शराब के तीन ठेकों पर चोरी की वारदात हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में इसी प्रकार की वारदातें देखने को मिली है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों हुई आबकारी विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में भी यह मामला उठा था, जिसके बाद लॉकडाउन में बंद शराब ठेकों के अंदर रखे माल को सेफ करने के लिए वहां से निकलवा कर उसे एल-1 पर रखवाने की तैयारी की गई थी। इसी तैयारी के साथ शराब ठेकेदारों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। लेकिन फिलहाल ठेकों से शराब का स्टॉक निकलाने का काम शुरू नहीं हुआ है।

चोर दरवाजे पर चोट की तैयारी

चोरी के साथ-साथ आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि कुछ ग्रामीण इलाकों में शराब ठेकों से ही चोरी छुपे शराब बेची जा रही है। 8 मार्च को ही रेवाड़ी सीआईए की टीम ने गांव पाल्हावास के पास इसी तरह की एक रेड की थी, जिसमें ठेके से ही खुलेआम शराब बेची जा रही थी। उसके बाद शराब ठेके को सील किया गया था। इसके अलावा भी कई स्थानों पर शराब ठेकों के आगे तो ताला लटका हुआ है, लेकिन उसकी पीछे बनाया गया चोर दरवाजा उन्हें लॉकडाउन में मुनाफे का सौदा बन गया था। यहीं कारण है कि अब शराब ठेकों का स्टॉक निकालने की योजना बन गई है।

नए ठेकेदार इंतजार में

हर साल 1 अप्रैल से नए ठेके खुलते है। इस बार भी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। शराब के ठेके भी छोड़े जा चुके थे, लेकिन एन वक्त पहले कोरोना जैसी महामारी के पैर पसारते ही लॉकडाउन कर दिया गया और फिर शराब ठेके पूरी तरह बंद हो गए। पुराने ठेकेदारों का ही माल शराब ठेकों में बंद है। नुकसान की भरपाई के लिए कुछ शराब ठेकेदार ही चोरी छुपे शराब बिकवा रहे है।

स्टाक रखवाने की योजना बनाई

अभी ठेकों से स्टॉक नहीं निकाला गया है। लेकिन बढ़ती वारदातों को लेकर स्टॉक को ठेके की बजाए एल-1 पर रखवाने की योजना बनाई गई है। एक-दो दिन में इस पर फैसला लिया जाएगा। -प्रियंका यादव, जिला आबकारी अधिकारी।

Tags

Next Story