गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में छात्र की रैगिंग, उतरवाए कपड़े

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में छात्र की रैगिंग, उतरवाए कपड़े
X
देश में कई यूनिवर्सिटियों में रैगिंग से तंग आकर विभिन्न स्टूडेंट्स आत्महत्या करने पर मजबूर हो चुके हैं। बीती रात हरियाणा में हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (Guru Jambheshwar University) से एक छात्र के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है।

देश में कई यूनिवर्सिटियों में रैगिंग से तंग आकर विभिन्न स्टूडेंट्स आत्महत्या करने पर मजबूर हो चुके हैं। बीती रात हरियाणा में हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (Guru Jambheshwar University) से एक छात्र के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती रात लगभग 11 बजे एक छात्र मैदान की तरफ घूमने गया हुआ था। इनसो के छात्र नेताओं ने पहले उसकी जमकर पीटाई की गई, फिर मुर्गा बनाया और उसके कपड़े भी उतरवाए गए।

ढूंढने गए छात्र के साथियों को भी जमकर पीटा गया। जख्मी होने के बाद उन्हे उपचाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में तीन यूनिवर्सिटी के छात्रों को निकाला गया है।


रैगिंग के पीड़ित छात्र ने के मुताबिक उसने इस मामले की शिकायत यूजीसी के नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर दी, शिकायत यूजीसी ने रजिस्टर्ड कर छात्र को रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया।

यूजीसी की ओर से जिला एसपी और कुलपति को मेल किया गया। जिसमें यूजीसी से रैगिंग मामले की जांच करने को कहा। रैगिंग के पीड़ित छात्र ने इनसो के छात्र नेताओं पर रैगिंग का आरोप लगाया है। कुलपति के कहना है कि झगड़े की शियाकत मिली, रैगिंग की कोई शियाकत नहीं मिली। इस संबंध में तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story