Haryana: शराब घोटाले को लेकर खट्टर सरकार पर रणदीप सुरेजवाला का तंज

चंडीगढ़। कांग्रेसी नेता रणदीप सुरेजवाला (Randeep Surajwala) का कहना है कि कांग्रेस ने पहले ही खरखौदा शराब घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की थी। जिसको ध्यान में रखकर ही जांच कराई जा रही है। सुरजेवाला ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister) और राज्य के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) के विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं। जिससे साबित होता है, कि सरकार के अंदर तालमेल की कमी बनी हुई है।
सुरजेवाला ने प्रदेश में शराब की तस्करी औऱ ठेकेदारों द्वारा मनमाने दाम वसूलने के आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिम्मेवार है। सुरजेवाला ने कहा कि हमने इकलौते हरियाणा में जब शराब की दुकानें खुली हुई थीं, उस समय विरोध किया था, लेकिन जब सभी राज्यों को लेकर फैसला लिया गया, तो उसके बाद में हमने एक दिन भी विरोध नहीं जताया। सुरजेवाला ने कहा कि जब कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं, तब राज्य की मनोहरलाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का काम कर दिया है।
मुख्यमंत्री विपक्ष को जवाब देने के नाम पर निकाल रहे खीझ
सुरजेवाला ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष को सवाल पूछने का अधिकार भी छीनना चाहते हैं, पेंशन व वेतन तो नियमों के अऩुसार ही सभी विधायकों व पुूर्व विधायकों को मिल रहे हैं। सुरजेवाला और कांग्रेस के नेता उनके निशानें पर क्यों हैं सीएम सवालों का जवाब देने के स्थान पर खीझ निकाल रहे हैं, व्यक्तिगत हमलों पर उतारू हो गए हैं। वहींं उन्होंने किसानों को गेहूं का एमएसपी नहीं मिलने पर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, गेहू बेचने के 21 दिन बाद तक भी किसान के हजारों करोड़ का भुगतान न होने के षडयंत्र की कलई भी केंद्र व हरियाणा सरकारों के इस नए तुगलकी फरमान से खुल गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS