सुरजेवाला बोले हरियाणा के दुकानदारों का धंधा चौपट कर रही है खट्टर सरकार

सुरजेवाला बोले हरियाणा के दुकानदारों का धंधा चौपट कर रही है खट्टर सरकार
X
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमला बोलते हुए कहा मोदी व खट्टर सरकारों ने 20 अप्रैल से अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-काॅमर्स/ऑनलाइन कंपनियों को देश में व्यापार करने की अनुमति दे हरियाणा के लाखों दुकानदारों व व्यापारियों के धंधे पर तालाबंदी करने की साजिश की है।

चंडीगढ़। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा हरियाणा के दुकानदारों का धंधा खट्टर सरकार चौपट कर रही है। उन्होंने कहा मोदी व खट्टर सरकारों ने 20 अप्रैल से अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-काॅमर्स/ऑनलाइन कंपनियों को देश में व्यापार करने की अनुमति दे हरियाणा के लाखों दुकानदारों व व्यापारियों के धंधे पर तालाबंदी करने की साजिश की है। भाजपा-जजपा सरकार के इस व्यापारी-दुकानदार विरोधी निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

हरियाणा का दुकानदार-व्यापारी लगभग 1 माह से अपना व्यापार बंद कर घर बैठा है और अब लाॅकडाउन की यह अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है। दुकानदारों व्यापारियों का लाखों करोड़ का माल उनके प्रतिष्ठानों में जमा है। धंधा बंद होने के बावजूद दुकानदार किराया भी दे रहा है, बिजली व कमर्शियल हाउस टैक्स अदा करने को भी बाध्य है, दुकान व गोदाम में पड़े माल पर ब्याज भी अदा कर रहा है, सरकार के आदेश मानकर लाॅकडाउन में कर्मचारियों को पूरा वेतन भी दे रहा है व अपनी हैसियत के अनुसार गरीब जनता को भोजन आदि उपलब्ध कराने व दान का भी यथासंभव प्रयास कर रहा है। फिर भी खट्टर सरकार उसे सजा देने पर उतारू है।


Tags

Next Story