शिक्षिका ने अपना गुस्सा दूसरे क्लास के बच्चे पर उतारा, पिटाई से पड़े नीले निशान

शिक्षिका ने अपना गुस्सा दूसरे क्लास के बच्चे पर उतारा, पिटाई से पड़े नीले निशान
X
हरियाणा में एक शिक्षिका ने एक मासूम बच्चे पर बर्बारता दिखाई है। घटना सेक्टर 21-डी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्दालय की है। कक्षा में शिक्षिका द्वारा एक सवाल का जवाब न देने पर छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दिया। पिटाई से बच्चे के शरीर पर नीले निशान पड़ गए हैं।

हरियाणा में एक शिक्षिका ने एक मासूम बच्चे पर बर्बारता दिखाई है। घटना सेक्टर 21-डी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्दालय की है। कक्षा में शिक्षिका द्वारा एक सवाल का जवाब न देने पर छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दिया। पिटाई से बच्चे के शरीर पर नीले निशान पड़ गए हैं।

फिलहाल परिजनों की ओर से इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं कराया गया है। मौलिक शिक्षा अधिकारी ने घटना के जांच की बात कही है। एसजीएम नगर निवासी सोनू ने कहा कि उसका बेटा सन्नी (9 वर्ष) स्कूल गया तो उसकी अध्यापिका ने कक्षा में बच्चों से कुछ सवाल किया।

लेकिन सन्नी उनके पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाया इस पर शिक्षिका ने सन्नी को रबड़ का पाइप से पीटा। वब रोते हुए जब घर पहुचा तो परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। उसके हाथ और कमर पर निले निशान पड़ गए थे। सन्नी को बीके अ्स्पताल ले गए जहां उसका इलाज करवाया गया।

पिता का आरोप है कि सोमवार को वह सन्नी को लेकर स्कूल पहुंचा तो आरोपी अध्यापिका मामले को दबाने को कहा मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है। इस तरह बच्चे पर क्रूरता दिखाना बहुत गलत है। मामला गंभीर है इसकी जांच अवश्य कराई जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story