Murder : रोहतक में कुकर्म के बाद किशोर की ईंट से पीटकर हत्या, जाने किस अवस्था में मिला शव

Murder : रोहतक में कुकर्म के बाद किशोर की ईंट से पीटकर हत्या,  जाने किस अवस्था में मिला शव
X
रोहतक जिले के महम (Maham) थाना क्षेत्र के गांव भैणी भैरों में एक 14 वर्षीय किशोर (Teen) की सिर में ईंट मार कर हत्या कर दी गई। किशोर का शव नग्न अवस्था में खेतों में पड़ा मिला। वहीं कुकर्म करने का संदेह जताया जा रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि उसके साथ गलत काम हुआ है कि नहीं ।

रोहतक। महम (Maham) थाना क्षेत्र के गांव भैणी भैरों में एक 14 वर्षीय किशोर की सिर में ईंट मार हत्या( killing) कर दी गई। मृतक यहां पर किसान के खेतों में मजदूरी का कार्य करता था। किसान के खेत में बने कोठड़े में वह अपने ही गांव के युवक ज्योतिश के साथ रह रहा था। जबकि मृतक का भाई विकास दूसरे खेतों में रह रहा था। सुबह जब उसका भाई अपने छोटे भाई से मिलने के लिए आया तो उसका शव नग्न अवस्था में मिला। आरोप है कि उसके साथ रह रहे उसी के गांव के ज्योतिव में उसकी कुर्कम (Misdeed) के बाद हत्या की है। आरोपित (Charged) फरार बताया जा रहा है।

गांव के सरपंच रोहतास पहलवान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस (police) ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा एसएफएल प्रभारी डॉ सरोज दहिया मलिक ने आवश्यक तथ्य एकत्रित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवाया गया है। पुलिस ने पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया है। मृतक के भाई ने बताया कि बुधवार शाम को दोनों को शराब पीते हुए देखा गया था।

थाना प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि पहली जांच में सामने आया है कि किशोर की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई है। किशोर के साथ कुकर्म किया गया है या नहीं इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है। आरोपित ने शाम से ही अपना मोबाइल बंद किया हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है जल्दी ही उसे काबू किया जाएगा।

Tags

Next Story