कोरोना का खौफ : Hisar में सैंंपल देकर आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

हिसार जिले(Hisar district) के हांसी क्षेत्र के मसूदपुर गांव में एक युवक शव (Dead body) पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। युवक शुक्रवार को ही बेंगलुरु से घर आया था। शनिवार सुबह 7 बजे किसी किसान ने इसके शव को नीम के पेड़ पर लटकते हुए देखा, तो इसकी सूचना सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना प्रभारी नवल सिंह व सिसाय सामुदायिक केंद्र के चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अविवाहित युवक रामभगत उर्फ रामगोपाल चप्पल बेचने का काम करता था। वह शनिवार को ही बेंगलुरु से घर आया था। हिसार में कोरोना का सेम्पल लिया था। उसके बाद वह गांव पहुंच गया। शाम 3 बजे ही यह घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं पहुंचा। रिपोर्ट का इंतजार था उससे पहले ही इसका शव गांव की पंचायती जमीन में बुकण तालाब पर नीम के पेड़ पर लटका मिला है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS