रेवाड़ी: पानी पर भी बैठा रखा है पहरा

रेवाड़ी: पानी पर भी बैठा रखा है पहरा
X
लोगों को पानी की निर्बाध सप्लाई हो इसलिए रेवाडी में सात वाटर टैंकों पर पुलिस बैठा रखी है ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई असामाजिक तत्व किसी तरह का व्यावधान पैदा ना कर दे।

हरिभूमि न्यूज। रेवाडी। कोरोना को लेकर लॉकडाउन है और हर जगह पुलिस तैनात है। लोग घरों में हैं इसलिए पानी की सप्लाई में किसी तरह की दिक्कत ना आए इसलिए पानी की रखवाली भी हरियाणा पुलिस के जिम्मे है। रेवाडी जिले में शहर में पानी की सप्लाई करने वाले टैंकों पर पुलिस के कई कई जवान तैनात होकर दिन रात रखवाली कर रहे हैं।

इसलिए जरूरी है पहला

जन स्वास्थ्य व शहरी विकास प्राधिकरण के बने वाटर टैंकों पर 24 घंटे पुलिस का पहरा इसलिए बैठाया गया है कि लॉकडाउन में कोई शरारती तत्व किसी प्रकार की दिक्कत पैदा ना कर दें। शहर केा 7 वाटर टैंको से होती है शहर में पानी की सप्लाई की जाती है और सातों पर ही पुलिस तैनात है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बाहरी तत्व यहां दिखाई देते ही गिरफ्तार कर लिया जाए।

Tags

Next Story