मेवात में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल, बढ़ रहा है संक्रमण

मेवात में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल, बढ़ रहा है संक्रमण
X
मेवात जिले में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अचानक अब यहां मरीजाें की संख्या में 16 अंकों का उछाल आया है और कुल संख्या 30 हो गई है।

हरिभूमि न्यूज। मेवात। मेवात जिले में अचाकन कोरोना मरीजों में उछाल आ गया है और एक साथ 16 नए मरीज मिलने से प्रशासन की चुनौति बढ गई है। नूह में अब कोरोना मरीजों की संख्या 14 से बढ़कर हुई 30 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग नूह ने हेल्थ बुलेटिन जारी ये आंकडा बताया है और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है।

गौरतलब है कि जमातियों की वजह से नूह जिले में लगातार कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं। शुक्रवार को पॉजिटिव केस सामने आए थे। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का चल रहा नल्हड़ मेडिकल कालेज में इलाज रखा गया है। सरकार ने इसे कोविड अस्पताल के रूप में भी मंजूरी दी है।

Tags

Next Story