देवी माता की मूर्ति के गले से रुपयों की माला उतारकर ले गया चोर

देवी माता की मूर्ति के गले से रुपयों की माला उतारकर ले गया चोर
X
थोडे समय पहले ही मां बनभौरी देवी की भव्य मूर्ति स्थापित की हु थी। लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं का आना जाना नहीं है और इसी दौरान किसी चोर ने मां भनभौरी के गले से रुपयों की माला चुरा ली।

हरिभूमि न्यूज, कैथल। कलायत नगर के वार्ड 5 में स्थित मां बनभौरी देवी के गले से रुपयों की माला चुराने का मामला प्रकाश में आया है। मंदिर की देखभाल कर रही रही महिला सेवक विद्या देवी ने बताया कि मंदिर में मां बनभौरी देवी की भव्य मूर्ति स्थापित की हुई। प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है। इस समय प्रदेश में लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं का आना जाना नहीं है।

मां भनभौरी के गले से रुपयों की माला डाली हुई थी जिसे चोरों ने चुरा लिया। इस चोरी की सूचना उन्होंनं पुलिस स्टेशन में दी है। नगर में डिपो व मंदिर में हुई चोरी की जानकारी मिलने के पश्चात दोनों ही स्थानों पर पहुंचे हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने मौका मुआयना किया जा चुका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। चोर शीघ्र पुलिस की गिरफ्त मंे हांेगे।

Tags

Next Story