हिसार जिला प्रशासन ने बनाया मोबाइल एप, घर में ही बैठे-बैठे होंगे काम

हिसार। आवश्यकता अविष्कार की जननी है। लॉकडाउन के बीच जब लोग अपने घरों में रहने को विवश हैं। दुकानें बंद हैं और लोगों को खाने-पीने की चीजों को छोड़कर अन्य जरूरत का सामान की दिक्कत होने लगी हैं। ऐसे में एनआईसी व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कनेक्ट प्लस एप बनाया है। महज दो हफ्ते में 22 हजार अधिकृत विक्रेताओं का डाटा इकट्ठा कर एप बनाया गया है। इस एप से उपभोक्ता इस एप के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, कारपेंटर, सीसीटीवी मैकेनिक, डीटीएच मैकेनिक, टेलीकॉम मैकेनिक, आईटी मैकेनिक को भी उपकरणों आदि की मरम्मत आदि की सेवाओं के लिए घर पर बुला सकेंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी का कहना है कि दैनिक जीवन में काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं तथा सेवाएं आमजन को घर पर ही मुहैया करवाने की दिशा में हिसार में विकसित कनेक्ट प्लस एप नई भूमिका निभाएगा। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की पहल पर एनआईसी व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए कनेक्ट प्लस तैयार करवाई गई है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने वार्ड व गांव में स्थानीय स्तर पर ही विक्रेता को सर्च करके उसे मनचाहे उत्पाद का ऑर्डर कर सके। । इस एप से जहां लोगों को घर बैठे आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं मिल सकेंगी वहीं, इसके चलते लोगों को सड़कों पर कम से कम निकलना पड़ेगा और लॉकडाउन के नियमों का भी बेहतर ढंग से पालन हो सकेगा।
जो विक्रेता छूट गए वह ऐसे कराएं पंजीकरण: उपायुक्त ने बताया कि कोई नया विक्रेता या सेवा प्रदाता भी अपने आप को केवल मोबाइल ओटीपी के माध्यम से इस एप पर पंजीकृत करवा सकता है और अपने उत्पाद व सेवाओं की आमजन को बिक्री शुरू कर सकता है। इसके अलावा विक्रेता द्वारा कॉल सेंटर पर 1950 नंबर पर फोन करके भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। इससे संबंधित किसी भी शिकायत के समाधान के लिए कनेक्ट प्लस हरियाणा एट जीमेल डॉट कॉम पर आवेदन किया जा सकता है
ऐसे करें एप डाउनलोड: कनेक्ट प्लस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड कर मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप पर में शहरी क्षेत्र में वार्डवाइज व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत वाइज आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं व उपयोगी सेवा प्रदाताओं की सूची दिखेगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार मनचाहे उत्पाद का आर्डर करने के साथ मैकेनिक को घर बुला सकेंगे। इस एप को जीपीएस कॉर्डिनेट्स से लैस किया गया है ताकि विक्रेता व उपभोक्ता को एक-दूसरे की लोकेशन व रास्ते की भी जानकारी मिल सके। विक्रेता को गूगल नेवीगेशन टै्रककी सुविधा भी इस एप के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS