Haryana में अब हरे कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन

Haryana में अब हरे कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन
X
सीएम मनोहर लाल(Cm Manohar Lal) ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। अब बिना राशन कार्ड व हरे राशन कार्ड वाले जरूरतमंद गरीबों को भी नि:शुल्क राशन मिलेगा।

हरियाणा में अब बिना राशन कार्ड व हरे राशन कार्ड वाले जरूरतमंद गरीबों को भी नि:शुल्क राशन मिलेगा। सरकार में ऐसे लोगों को बड़ी राहत दी है। इन लोगों को चिह्नित करने के लिए गठित की गई जिला स्तरीय कमेटी के साथ-साथ अब मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना वाले और बीपीएल अप्लाई करने वाले (जिनका वेरिफिकेशन हो चुका है, लेकिन कार्ड नहीं बना) लाभार्थियों को भी डीआरटी स्कीम के तहत राशन मिलेगा।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि संकट के इस दौर में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। सरकार की पहल के बाद प्रदेश में ऐसे 4.86 लाख से अधिक जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को फायदा होगा। यह वे परिवार हैं, जिनका या तो कोई राशन कार्ड नहीं बना है या फिर एपीएल (हरे रंग वाला) राशन कार्ड है।

Tags

Next Story