दर्दनाक हादसा: रेल की पटरियों पर खेल रहे तीन बच्चों को रौंदकर गया ईंजन

दर्दनाक हादसा: रेल की पटरियों पर खेल रहे तीन बच्चों को रौंदकर गया ईंजन
X
घोड़ा फार्म रोड पर रेलवे लाइन पर खेल रहे तीन बच्चों की शंटिंग इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई हैं। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं।

हिसार। घोड़ा फार्म रोड पर रेलवे लाइन पर खेल रहे तीन बच्चों की शंटिंग इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई हैं। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार घोड़ा फार्म रोड पर निकट लगते सत्या नगर से 4 वर्षीय गोलू, 7 वर्षीय अजीत और 10 वर्षीय रवि खेलने के लिए रेलवे ट्रेक पर चले गए थे। ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के चलते बच्चे ट्रैक पर खेलने लग गए।

मंगलवार सायं करीब साढ़े पांच बजे शंटिंग इंजन ट्रैक से गुजरा, जिसकी चपेट में बच्चे आ गए। इनमें गोलू तथा अजीत सगे भाई हैं। मूलरूप से बिहार के जिला मधेपुरा निवासी मनोज कुमार और सुनील का परिवार सत्यानगर में एक ही आवास में रह रहा है। वे यहां मजदूरी करने के लिए आए थे। गोलू और अजीत मनोज कुमार के बेटे थे, जबकि रवि के पिता सुनील कुमार हैं। तीनों बच्चे खेलते खेलते रेलवे ट्रैक पर चले गए थे। रेलवे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।


Tags

Next Story