Sonipat: पानी की लाइन दबा रहे तीन मजदूरों की मिट्टी के नीचे दबने से मौत

Sonipat:  पानी की लाइन दबा रहे तीन मजदूरों की मिट्टी के नीचे दबने से मौत
X
साेनीपत जिले के लाठ गांव में तीन मजदूरों की मौत हो गई। ये हादसा खेत में ट्यूबवेल के लिए पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क पर मिट्टी ढह जाने से हुआ।

सोनीपत। गोहाना (Gohana) के लाठ गांव में पानी के लिए पाइप लाइन (pipe line) दबा रहे तीन मजदूरों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार से हादसा खेत में ट्यूबवेल (Tubewell) के लिए पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क के नीचे से लाइन निकालते समय हुआ ।

रविवार रात को चोरी छिपे प्रदीप पुत्र सुरेश निवासी लाठ अपने खेत में पानी की पाइप लाइन दबा रहा था। खोदाई के लिए 6 मजदूर काम कर रहे थे और उसी दौरान मिट्टी ढह गई। मिट्टी के नीचे दबाने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी पहचान मुकेश पुत्र इंद्र वासी लाठ, अजीत पुत्र राजा वासी लाठ एवं प्रदीप पुत्र कृष्ण शहरमालपुर जिला पानीपत के के रूप में हुई है। इस मामले के खेत के मालिक प्रदीप के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Tags

Next Story