रेवाड़ी : 14 दिन के लिए भर्ती कराए तीन अपराधी चार घंटे के अंदर ही क्वारंटाइन सेंटर से फरार

हरिभूमि न्यूज। रेवाड़ी। दिल्ली रोड स्थित एक निजी स्कूल में प्रशासन की तरफ से बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। अर्धरात्रि 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किए गए तीन अपराधी किस्म के व्यक्ति सूर्य निकलने से पहले ही दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों बावरिया गिरोह से संबंधित है। सदर थाना पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर इंचार्ज की शिकायत पर तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
18 अप्रैल को राजस्थान के भरतपुर निवासी रूपचंद व मोहन के अलावा महेन्द्रगढ़ के गांव पाली निवासी बलवंत सिंह को शहर में एक स्थान से पकड़कर अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था। चिकित्सकों की सलाह पर उसी रात एक बजकर 15 मिनट पर तीनों को दिल्ली रोड स्थित माउंट जी लिट्रा स्कूल में जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करके रखा गया था। रात को सभी लोग सो गए।
अलसुबह सूर्य निकलने से पहले तीनों प्लान बनाकर वार्ड की खिड़की से कूदे और फिर कई फीट ऊंची स्कूल की दीवार को फांदकर फरार हो गए। सुबह जब चिकित्सकों की टीम ने देखा तो वह गायब मिले। उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने डा. सत्यप्रकाश की शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों बावरिया गिरोह से जुड़े हुए है। उन पर पहले भी मामले दर्ज है।
तीनों की तलाश की जा रही: तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों की तलाश की जा रही है। पता चला है कि ये अपराधिक किस्म के थे।
-यशवंत सिंह, जांच अधिकारी, सदर थाना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS