Lockdown : आजादपुर मंडी से मालगाडी में सवार होकर कैथल पहुंचे तीन युवक, कोरोना पीड़ित होने की अफवाह से मचा हड़कंप

Lockdown : आजादपुर मंडी से मालगाडी में सवार होकर कैथल पहुंचे तीन युवक, कोरोना पीड़ित होने की अफवाह से मचा हड़कंप
X
लाकडाउन(Lockdown) के बीच मजदूरों का आने- जाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। शुक्रवार को कैथल जिले के कस्बा ढांड में जैसे ही मालगाडी गोदाम में आकर रुकी तो डिब्बे से तीन युवकों के उतरने से लोगों में हड़कंप मच गया वहीं श्रमिकों को देखकर दो युवक मौके से फरार हो गए जबकि एक युवक को श्रमिकों ने पकड़ लिया जिसे जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कैथल। शुक्रवार को कस्बा ढांड के एफसीआई गोदाम( FCI Warehouse) में आजादपुर मंडी से खाली मालगाडी पहुंची। मालगाडी (goods train) में गेहूं को भरा जाना था। जैसे ही मालगाडी गोदाम में आकर रुकी तो मालगाडी के डिब्बे से तीन युवक उतरे। वहां पर श्रमिकों (workers) को देखकर दो युवक मौके से फरार (Absconding) हो गए जबकि एक युवक को श्रमिकों ने पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम साफी बताया है। उसने बताया कि वे तीन युवक थे जो आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) से मालगाडी में सवार होकर आए थे।

सूचना मिलते ही ढांड पुलिस थाना प्रभारी (Police Station Incharge) राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आजादपुर मंडी में कोरोना अधिक फैलने के भय को देखते हुए टीम ने इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त युवक को अपनी गाडी में बिठाकर आइसोलेशन वार्ड कैथल लाई है। वहीं उक्त युवक की कोरोना पाजिटिव की अफवाह से एफसीआई गोदामों तथा कस्बा ढांड में हडकंप मच गया। एफसीआई के कई अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक भी कोरोना के भय के चलते एफसीआई से गुपचुप तरीके से खिसक गए।

कस्बा ढांड के सामुदायिक केंद्र के मेडिकल आफिसर राकी शर्मा ने बताया कि टीम ने उक्त युवक को अपनी हिरासत में लेते हुए उसे कैथल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है। टीम उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी। जांच के उपरांत ही सही पता चल सकेगा कि युवक की रिपोर्ट पाजीटिव अथवा निगेटिव है।



Tags

Next Story