प्रदेश में लॉकडाउन का फायदा उठा रहे व्यापारी, फलों को मनमानी कीमत पर बेच रहे

प्रदेश में लॉकडाउन का फायदा उठा रहे व्यापारी, फलों को मनमानी कीमत पर बेच रहे
X
प्रशासन ने फल सब्जियों की कालाबजारी रोकने के लिए सभी रेहड़ी फड़ी वालों को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि मंडी बोर्ड द्वारा हर रोज निर्धारित किये जा रहे रेट से ज्यादा में सामान नहीं बेचा जा सकता।

प्रशासन ने फल सब्जियों की कालाबजारी रोकने के लिए सभी रेहड़ी फड़ी वालों को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि मंडी बोर्ड द्वारा हर रोज निर्धारित किये जा रहे रेट से ज्यादा में सामान नहीं बेचा जा सकता। इसके अतिरिक्त हर रेहड़ी-फड़ी पर मंडी बोर्ड द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट जिस पर अथॉरिटी से हस्ताक्षर व दिनांक हो लगानी अतिजरूरी है।

बावजूद इसके अभी भी कुछ रेहड़ी-फड़ी वाले रेट लिस्ट नहीं लगा कर व मनमाने रेट पर सामान बेचकर इन आदेशों की धि'जयां उड़ा रहे हैं। ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य सुशिल कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट के पास पिहोवा फाटक के दोनों और लगी फल-सब्जियों की रेहडि़यों पर किसी ने भी रेट लिस्ट नहीं लगाई है। संगठन सदस्य डॉ नरेश भारद्धाज ने बताया कि उन्होंने इस बारे उपायुक्त व मंडी बोर्ड के सेक्रेटरी को इस बारे अवगत करवा दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति आवश्यक सामान की कालाबजारी न कर सके। संगठन ने मांग की है कि ऐसे मौकापस्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाये।

Tags

Next Story