आवश्यक सामग्री के लिए रेवाड़ी के रास्ते चलेगी ट्रेन

हरिभूमि न्यूज। रेवाड़ी। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर (वाया अलवर, रेवाडी, हिसार, सिरसा) तथा जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर (वाया फुलेरा, किशनगढ, अजमेर मारवाड ज.) पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की आपूर्ति के लिए उपयोगी होगी साथ ही रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, व्यापारियों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं को संचालित करने का प्रमुख उदेश्य गुड्स पार्सल तथा आवश्यक सामग्री का परिवहन करना है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी सं. 00951, जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा 15, 17, 19, 21, 23 व 25 अप्रैल को जयपुर से 15.00 बजे रवाना होकर अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ, सूरतगढ, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड, अजमेर व किशनगढ होते हुए अगले दिन वापस 19.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS