हरियामा के दो विद्यार्थी देखेंगे पीएम मोदी के साथ Chandrayaan-2 की लाइव लैंडिग, ऐसे जीता देखने का टिकट

हरियामा के दो विद्यार्थी देखेंगे  पीएम मोदी के साथ Chandrayaan-2 की लाइव लैंडिग, ऐसे जीता देखने का टिकट
X
हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा करवाई गई एक प्रतियोगिता को जीतकर प्रदेश के दो विद्यार्थियों ने चंद्रयान 2 के लाइव लैंडिग को देखने का मौका हासिल किया है। ये दोनों विद्यार्थी पीएम मोदी के साथ बंगलूरू सेंटर पर मौजूद रहेंगे।

हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा करवाई गई एक प्रतियोगिता को जीतकर प्रदेश के दो विद्यार्थियों ने चंद्रयान 2 (Chandrayaan-2) के लाइव लैंडिग को देखने का मौका हासिल किया है। ये दोनों विद्यार्थी पीएम मोदी के साथ बंगलूरू सेंटर पर मौजूद रहेंगे।

प्रदेश के शिक्षा विभाग ने इसी 10 अगस्त को कक्षा 8 से लेकर 10 तक के बच्चों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता (Online competition) करवाई थी। जिसमें दो विद्यार्थियों ने टॉप किया था। अब ये दोनों विद्यार्थी चंद्रयान 2 की लाइव लैंडिग ((Chandrayaan-2 Live Landing) देखेंगे।


बताते चलें कि 21 अगस्त को चंद्रयान-2 सफलता पूर्वक चांद की दूसरी कक्षा में प्रवेश कर चुका है। 28 अगस्त को चंद्रयान-2 चांद की तीसरी कक्षा में प्रवेश करेगा। इसके बाद वह चांद के चारों तरफ 178 किमी की एपोजी और 1411 किमी की पेरीजी में चक्कर लगाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story