पानीपत के ईएसआई अस्पताल से दो जमाती फरार

पानीपत के ईएसआई अस्पताल से दो जमाती फरार
X
उत्तर प्रदेश के बार्डर से 15 जमातियों को हिरासत में लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग को सौंपा था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जमातियों को स्वास्थ्य की जांच व सैंपलिंग के पानीपत के ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया था। शनिवार के तडके दो जमाती अस्पताल की दूसरी मंजिल की खिडकी तोड कर फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज। पानीपत

इस्लाम धर्म प्रचारक (जमाती) आए दिन के बाद एक हरकत कर रहे है। पानीपत में पुलिस ने 126 जमातियों को पकड कर स्वास्थ्य विभाग के हवाले किया था। पानीपत में भी जमातियों के ड्रामे जारी है। शुक्रवार की रात को पानीपत पुलिस ने गांव नवादा आर, नवादा पार समेत उत्तर प्रदेश के बार्डर से 15 जमातियों को हिरासत में लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग को सौंपा था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जमातियों को स्वास्थ्य की जांच व सैंपलिंग के पानीपत के ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया था। वहीं शनिवार के तडके दो जमाती अस्पताल की दूसरी मंजिल की खिडकी तोड कर फरार हो गए, वहीं अस्पताल में भर्ती 13 जमातियों ने अपने साथियों के करतूत को छिपाया। अस्पताल से फरार होने की बात तब पता चली जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जमातियों की सैंपलिंग के लिए पहुंची।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पानीपत पुलिस दोनों जमातियों की तलाश में जुट गई। जबकि ईएसआई अस्पताल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जमाती व इनके मिलने वाले पानीपत प्रशासन का किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रहे है, पुलिस अपने मुखबिर तंत्र के सहयोग से जमातियों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लेकर स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस की जांच के लिए सौंप रही है। वर्तमान में पानीपत के सिविल अस्पताल, समालखा, बापौली के राजकीय व निजी अस्पतालों में जामती और इनके संपर्क में आए नागरिक क्वारनटाइन है।

जमातियों ने हंगामा किया

पानीपत पुलिस की जांच में पता चला कि ईएसआई अस्पताल से असंध निवासी युवक व दरियागंज निवासी युवक समेत 15 जमातियों को ईएसआई अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था। शुक्रवार की रात को योजनाबद्ध तरके से ईएसआई अस्पताल के अंदर जमातियों ने हंगामा किया और अस्पताल के कर्मचारियों कहना है कि जमाती सहयोग नहीं करते और विभिन्न प्रकार की मांग करती है जिन्हें पूरा किया जाना संभव नहीं है, जिन कमरों में जमाती निवास कर रहे उनके दरबाजों को अंदर से बंद कर लेते है। उन्होंने बताया कि हंगामा के दौरान दो जमाती अस्पताल की दूसरी मंजिल की खिड़की तोडकर फरार हो गए। जमातियों के अभ्रदता से भरे बर्ताव के चलते ईएसआई अस्पताल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

जमातियों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे: डॉ वर्मा

सीएमओ डॉ संत लाल वर्मा ने बताया कि ईएसआई अस्पताल से दो जमाती खिडकी तोड कर फरार हो गए है, इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, पुलिस इनकी तलाश कर रही है, वहीं जमामियों व इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवा दिए गए है, रविवार की रात तक इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पानीपत जिला में शनिवार तक 238 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए, 196 की रिपोर्ट निगटिव प्राप्त हुई है। 39 रिपोर्ट आनी है, होम अंडर क्वारंटाइन के तहत 676 घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं, 481 घरों में 2438 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

Tags

Next Story