दो युवकों ने कॉलोनी में फेंके 500 के नोट, कोरोना के डर से किसी ने हाथ भी नहीं लगाया

दो युवकों ने कॉलोनी में फेंके 500 के नोट, कोरोना के डर से किसी ने हाथ भी नहीं लगाया
X
युवकों ने सड़क पर नोट डालकर एक महिला को नोट उठाने को कहा। लेकिन महिला ने कोरोना वायरस के डर से उन्हें ही नोट उठाने को कहा। लेकिन युवक नोट उठाने के बजाए भाग गए।

हरिभूमि न्यूज. जींद।

राजकीय गोल स्कूल के सामने बुधवार शाम को बाइक सवार युवक द्वारा 500-500 के दो नोट सड़क किनारे फेंके जाने तथा वहां से गुजर रही महिला को नोट उठाने की कहने के बाद हड़कंप मच गया। नोट फेंकने वाला युवक अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और नोटों को कब्जे में ले लिया। डिफेंस कालोनी कंटेनमेंट जोन रह चुका है।

नोटों का मार्केट के निकट सड़क पर फेंका जाना रहस्य भरा है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिफेंस कालोनी निवासी उषा राजकीय गोल स्कूल के सामने मार्केट से निकलकर सड़क को पार कर रही थी, उसी दौरान बाइक सवार युवक ने दो 500-500 के नोट सड़क पर डाल दिए और उषा को नोट उठाने के लिए कहा। उषा ने मना करते हुए युवक को ही नोट उठाने के लिए कहा।

जिस पर उस युवक ने नोट उठाने से मना कर दिया और बाइक पर अपने साथी के साथ सेक्टर 11 की तरफ फरार हो गया। जिसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम तथा आसपास के दुकानदारों को दी गई। काफी संख्या में लोग मौके पर एकजुट हो गए। सूचना मिलते ही पीसीआर तथा सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों नोटों को पॉलिथीन में डाल कब्जे में ले लिया। पुलिस डिफेंस कालोनी में सड़क किनारे लगे सीसी टीवी कैमरों की फूटेज को खंगालने में जुट गई। युवक का नोटों को डालना, फिर वहां से गुजर रही महिला को नोट उठाने के बारे में कहना, खुद युवक द्वारा नोट उठाने से मना करना रहस्य बना रहा। नोटों का फेंका जाना शरारत के साथ-साथ दुसरा पहलू भी हो सकता है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या कहती है महिला: डिफेंस कालोनी निवासी उषा ने बताया कि जब वह मार्केट से निकल रही थी तो उस दौरान दो नोट सड़क पर डाले। युवक ने उसे नोट उठाने के लिए कहा, जब उसने मना किया और युवक को खुद उठाने के लिए कहा तो युवक बाइक लेकर अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया। युवक की बोली स्थानीय नहीं थी, जिसके चलते संदेहजनक मानकर कंट्रोल रूम को फोन किया।

क्या कहता है प्रोपर्टी डीलर: मार्केट में प्रोपर्टी का कार्य करने वाले महेंद्र लाठर ने बताया कि महिला वहां खड़ी हुई थी, जब बाइक सवार युवक चले गए तो महिला कुछ बोल रही थी। जिस पर वह अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंच गया। दो नोट 500-500 के मौके पर पड़े हुए थे। जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। युवकों की नोट फेंकने के पीछे मंशा क्या थी, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि डिफेंस कालोनी में मार्केट के निकट 500-500 के दो नोट बाइक सवार युवक द्वारा डाले जाने की सूचना मिली थी। नोटों को कब्जे में ले लिया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


Tags

Next Story