Charkhi Dadri : भाई से विवाद के बाद चाचा ने चार साल की मासूम भतीजी को मौत के घाट उतारा

Charkhi Dadri : भाई से विवाद के बाद चाचा ने चार साल की मासूम भतीजी को मौत के घाट उतारा
X
रविवार को लापता बच्ची का शव (Dead body) साेमवार को जोहड़ से बरामद हुआ। आरोपित का बड़े भाई से विवाद हुआ था, जिसके कारण उसने गुस्से में भाई की बेटी को जोहड़ में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चरखी दादरी। गांव छपार में रविवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious circumstances) में लापता हुई चार वर्षीय बच्ची का शव (Dead body) साेमवार को नग्न अवस्था में जोहड़ से बरामद हुआ। पिता ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस (police) मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतका बच्ची के चाचा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या का गुनाह कबूल लिया। आरोपित ने बताया कि उसका बड़े भाई से विवाद हुआ था, जिसके कारण उसने गुस्से में भाई की बेटी को जोहड़ में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। चिकित्सकों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

गांव छपार निवासी अशोक कुमार ने रविवार को चार साल की बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की की लताश करने के लिए आधा दर्जन टीमों को गठन किया गया। डीएसपी जोगेंद्र सिंह, सीआईए प्रभारी हितेंद्र सिह व थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह की टीमों ने बंद पड़े मकानों को खंगाला। रात को भी पुलिस को सर्च ऑप्रेशन जारी रहा। टीम ने गांव की गलियों, खाली मकानों व आसपास क्षेत्र की बणी में गहनता से तलाश की गई। मगर लड़की का सुराग नहीं लगा। काफी तलाश के बाद बच्ची का शव नग्न अवस्था में जोहड़ में तैरता हुआ मिला।

फ्रूटी पिलाने के बहाने ले गया

आरोपित सुनील ने बताया कि उसका बड़े भाई अशोक कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वह गुस्से में अशोक की चार वर्षीय बेटी को फ्रूटी पिलाने की बात कहकर साथ ले गया। वह बच्ची को गांव की बणी स्थित जोहड़ में ले गया। उसने बच्ची के कपड़े फाड़ दिए तथा बच्ची को जोहड़ में फेंक दिया।

पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल रहा आरोपित

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि बच्ची के चाचा ने भाई से विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया है। आरोपित ने बच्ची को जोहड़ में फेंकने से पहले उसके कपड़े फाड़ दिए। नग्न अवस्था में बच्ची का शव तालाब से बरामद किया गया है। आरोपित की निशानदेही पर बच्ची के कपड़ेे, फ्रूर्टी का डिब्बा बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा करवाया गया। आरोपित हिरासत में ले लिया गया है जो पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल रहा है। आरोपित से गहनता से पूछताछ जारी है।

Tags

Next Story