देशी छोरे के प्यार में पड़कर अमेरिका से शादी करने आयी गोरी मैम, अब नहला रही है भैंस

देशी छोरे के प्यार में पड़कर अमेरिका से शादी करने आयी गोरी मैम, अब नहला रही है भैंस
X
हमने ऐसे बहुत से उदारहण देखे है जहां प्यार के लिए इंसान किसी भी हद तक चला जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गन्नौर के गांव बलीकुतुबपुर में। जहां एक देसी छोरे के प्यार में दीवानी होकर अमेरिका से युवती गांव आ पहुंची है ओर अब लॉकडाउन में गांव में रहकर घर के काम कर रही है।

हमने ऐसे बहुत से उदारहण देखे है जहां प्यार के लिए इंसान किसी भी हद तक चला जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गन्नौर के गांव बलीकुतुबपुर में। जहां एक देसी छोरे के प्यार में दीवानी होकर अमेरिका से युवती गांव आ पहुंची है ओर अब लॉकडाउन में गांव में रहकर घर के काम कर रही है।

गांव के रहने वाले अमित सरोहा की दोस्ती 2018 में फेसबुक पर अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली एश्लिन एलिजाबेथ से हुई। दोनों ही सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर काम करते है। दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गयी और दोनों ने मिलकर शादी करने की ठान ली।

लेकिन अमित अमेरिका नही जा सकता था तो एश्लिन ने खुद ही भारत आने का फैसला किया। इसी साल फरवरी माह के आखरी दिनों में एश्लिन भारत आ गयी। दोनों शादी करने की सोच रहे थे तभी लॉक डाउन हो गया लेकिन दोनों ने अपने घर पर ही इंगेजमेंट कर ली है और इंतज़ार कर रहे है जैसे ही लॉक डाउन खुलेगा दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे।

अमित ने बताया कि अमेरिका से भारत पहुंची एश्लिन को भी हरियाणवी कल्चर खूब मन भा रहा है। लॉक डाउन की वजह से एश्लिन गांव में ही रह रही है। एश्लिन गांव में रहकर सारे काम कर रही है भैसों के नहलाने से लेकर रसोई के काम भी कर रही हैं।

एश्लिन ने कहा वह भारत पहली बार आयी है यहां के लोग बहुत अच्छे है वह बहुत खुश है और इंतज़ार कर रही है कि लोक डाउन खुले ओर अमित से शादी करे। अमित ओर एश्लिन के प्यार के चर्चे आज हर तरफ हो रहे है ओर दोनों के प्यार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दुनिया बहुत छोटी है ओर अगर सच्चे दिल से किसी को चाहा जाए तो पूरी कायनात आपके प्यार को मिलाने में जुट जाती है।

Tags

Next Story