Liquor smuggling case : पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर विज बोले, कानून अपना काम करेगा, इंक्वायरी टीम के काम में हस्तक्षेप नहीं

हरियाणा (Haryana) के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शराब घोटाले मामले में जांच को लेकर साफ कर दिया है कि स्पेशल इंक्वायरी टीम गठित हो जाने के बाद वह अपना काम करेंगी। वहीं पूर्व विधायक राणा (Former MLA Rana) की गिरफ्तारी केे मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार पुलिस टीमों और स्पेेेशल इंक्वायरी टीम के काम में दखल देना ठीक नहीं है ।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी जैसे मामले हरियाणा के मुख्यमंत्री स्तर के फैसले होते हैं। उनको इस बाबत किसी ने कोई फोन नहीं किया और ना ही कोई जानकारी है।
इंक्वायरी टीम करेगी हर पहलू की जांच
अनिल विज ने कहा कि स्पेशल इंक्वायरी टीम लॉकडाउन के दौरान वेयरहाउस से शराब निकालने के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि अब स्पेशल इंक्वायरी टीम की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है जो लाकडाउन के दौरान भी पुलिस आबकारी के पास स्टॉक वेयरहाउस तमाम पहलुओं पर जांच करेंगे। लॉकडाउन के दौरान परमिट और पास बनने के मामले मेरे भी जांच होगी।
कोई सियासी दबाव नहीं
हरियाणा के ग्राम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार का जांच टीमों पर कोई दबाव नहीं है। आने वाले दिनों में भी किसी प्रकार का दबाव नहीं होगा। विज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्पेशल इंक्वायरी टीम खुद जांच कर लेगी कि इस घोटाले में राजस्व का नुकसान हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसीलिए हमने इसमें एक आईएएस अधिकारी के साथ-साथ आबकारी विभाग और पुलिस अफसर को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि 31 मई से पहले पहले इस मामले में जांच पूरी कर ली जाएगी। जांच टीम इसी दौरान अपनी जांच का काम पूरा करेगी और समय बढ़ाने की नौबत नहीं आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS