जूस पीकर कोरोना से लड़ने की चाह, हैदराबादी मौसमी के दीवाने लोग

जूस पीकर कोरोना से लड़ने की चाह, हैदराबादी मौसमी के दीवाने लोग
X
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक और औषधीय गुणों से भरपूर करीब 20 टन मौसमी बिठवाना सब्जी मंडी, धारूहेड़ा और बावल की मंडी में पहुंच रही है।

हरिभूमि न्यूज: रेवाड़ी

कोरोना संकट के दौर में अपने शहरवासियों को हैदराबाद की मौसमी खूब भा रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक और औषधीय गुणों से भरपूर करीब 20 टन मौसमी बिठवाना सब्जी मंडी, धारूहेड़ा और बावल की मंडी में पहुंच रही है।

आढ़तियों के अनुसार हैदराबाद के कई गांवों में मौसमी के पेड़ हैं। चार प्रकार की मौसमी मंडियों में आ रही है। मौसम की क्वालिटी तो एक ही है, लेकिन अलग-अलग साइज की होने के कारण आढ़ती भी इन्हें अलग श्रेणी में रखते हैं और दाम भी साइज के हिसाब से होता है। इन दिनों थोक में मौसमी का दाम 20 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम है। फुटकर विक्रेताओं द्वारा 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम बेची जा रही है। जिस मौसमी का साइज छोटा होता है, उसे फुटकर में भी कम कीमत पर बेचा जाता है। मौसमी की मांग जहां घरों में है, वहीं बाजार में खुली जूस की दुकानों पर भी मौसमी का जूस पसंद किया जा रहा है। इन दिनों बिठवाना मंडी में 10, बावल व धारूहेड़ा मंडी में 5-5 टन मौसमी आ रही है। पहले आमतौर पर गर्मी में एक दिन में 40 टन तक मौसमी आया करती थी। फिलहाल जूस की दुकानें बंद हैं। लॉकडाउन के चलते देखें, तो अभी मौसमी की मांग और बढ़ेगी।

मौसम्बी के नाम से भी जाना जाता

कोरोना वायरस के दौर में सकारात्मक जीवनशैली की आदतों को अपनाने से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है, इससे आप स्वस्थ रहते हैं। रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है और आप संक्रमण और बीमारियों से बचे रह सकते हैं। मौसमी को मौसम्बी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मौसमी फल है, जो इन दिनों आसानी से उपलब्ध है। इसे मीठा चूना भी कहा जाता है या कहें कि अधिक लाभ वाला फल।

स्वाद भी और फायदे अनेक

मौसम्बी प्राकृतिक रूप से मीठा और तीखा फल है, जो ताजगी और स्फूर्तिवान महसूस करवाता है। अपने अच्छे स्वाद के अलावा यह फल विटामिन, जिक, लोहा, कैल्शियम, पोटेशियम में भी समृद्ध है। यह विटामिन सी से भरपूर है, जो रोग प्रतिरोधिक क्षमता के लिए जरूरी है। सर्दी और फ्लू से दूर रखता है। मौसम्बी फल के नियमित सेवन से दिल की कार्यप्रणाली में भी सुधार हो सकता है। यह रक्त संचरण और पाचन को ठीक रखता है। कम शुगर होने के कारण यह मधुमेह रोगियों के लिए सुरक्षित है। इस फल को किसी भी उम्र के लोग ले सकते हैं। यह सभी को बेहतर सेहत के उपहार से नवाजता है।

Tags

Next Story