लॉकडाउन: शादी की शहनाई लॉक, हर इंतजाम हो गए डाउन, अब लोगों को खुलने का बेसब्री से इंतजार

मुकेश शर्मा. रेवाड़ी। शहर निवासी राजेश की बेटी की शादी 18 अप्रैल को तय हुई थी। शादी के लिए बैंक्विट हॉल से लेकर हलवाई और शुभ पलों को संजोने के लिए कैमरे वाले तक बुक कर लिए गए थे। कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन ने विवाह की खुशियों की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब राजेश को घर में शादी के मंगल गीत के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। ऐसे ही बावल निवासी दिनेश कुमार के बेटे की भी शादी 17 अप्रैल को तय हुई थी। रमेश शादी के कार्ड छपवा चुके थे। बस बांटने की तैयारी थी। बाकी तैयारियां भी हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन से इन तैयारियों पर विराम लग गया है।
राजेश व दिनेश की तरह ही हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्हें अब स्थिति सामान्य होने का बेसब्री से इंतजार है। गांव से लेकर शहर तक सैकड़ों वैवाहिक स्थल की बुकिंग फिलहाल कैंसिल है। कुछ लोग नवंबर-दिसंबर तक नई बुकिग भी कराने में लगे हुए हैं।
बैंड-बाजा से लेकर हलवाई प्रभावित
शादी टलने से न केवल दूल्हा-दुल्हन के स्वजन, बल्कि दुकानदार, कार शोरूम संचालक, बैंड बाजा, वैवाहिक स्थल व कैटरिग व्यवसाय से जुड़े हजारों कर्मचारी, फूल वाला, कैमरे वाले सभी परेशान हैं। शहर से लेकर गांव तक सभी वैवाहिक स्थल में की हुई शादियों की बुकिग कैंसिल हैं। हालांकि अप्रैल के बाद मई और जून में भी काफी शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के डर से अभी लोग मई और जून में भी शादियां करने से परहेज कर रहे हैं। इसके बाद नवंबर में 26, 29 व 30 तारीख को लग्न मुहूर्त है। इसके बाद दिसंबर में भी 15 तारीख तक पांच लग्न मुहूर्त रात में हैं।
किसी ने चुनरी ओढ़ाकर की बेटी की विदाई
लॉकडाउन के चलते शादी-विवाह के बीच आई परेशानी को देखते हुए कुछ लोगों ने आगे शुभ मुहूर्त नहीं होता देख बेहद साधारण तरीके से बेटी को घर से विदा किया। ग्रामीण क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक शादी में दुल्हे के अलावा उसके पांच रिश्तेदार ही बारात लेकर पहुंचे थे और चुनरी ओढ़ाकर दुल्हन को लेकर गए। हालांकि लॉकडाउन खुलने का उन्हें भी इंतजार है, जिससे बाद में रिशेप्शन किया जा सके।
जून तक इंतजार, फिर नवंबर में बनेगी बात
कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने जून तक शादी समारोह जैसे कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। जबकि 30 जून तक ही विवाह के शुभ मुहूर्त दिखाए गए है। ऐसे में अगर जून में शादी नहीं हो पाई तो फिर नवंबर में ही शादी करनी होगी, क्योंकि इससे पहले फिर कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
अप्रैल से जून तक के शुभ मुहूर्त
अप्रैल : 20, 21, 22, 25
मई : 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 12, 17, 18, 19, 23, 24, 30
जून : 13, 14, 15, 19, 20, 21, 25, 26, 27
30 जून तक लग्न मुहूर्त
30 जून तक विवाह के लग्न मुहूर्त हैं। इसके बाद नवंबर में देवोत्थान एकादशी के दिन से शादियां शुरू होंगी। कोरोना संक्रमण से लोग नवंबर-दिसंबर में शुभ मुहूर्त के बारे में पता कर रहे हैं। अप्रैल और मई तक भी लोगों ने तय शादियां टाल दी हैं। -पंडित रोहताश शास्त्री।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS