अचंभाः कैथल के नागरिक अस्पताल में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

अचंभाः कैथल के नागरिक अस्पताल में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म
X
लाक डाउन के बीच कैथल के नागरिक अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो लड़के तथा एक लड़की शामिल है।

Civil hospital कैथल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो लड़के तथा एक लड़की शामिल है। तीनों बच्चे तथा मां ठीक बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कठवाड़ की बलविंद्र कौर पत्नी अशोक कुमार को प्रसव पीड़ा के दौरान कैथल के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां पर चिकित्सकों की टीम उस समय दंग रह गई जब महिला द्वारा एक बच्चे का जन्म दिए जाने के बाद फिर से प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

चिकित्सकों ने बताया कि महिला ने एक के बाद एक करते हुए तीन बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो लडके तथा एक लडकी है। तीनों बच्चों व मां की हालत ठीक बताई जाती है। नागरिक अस्पताल की महिला विशेषज्ञ डा. सोनाली के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने महिला के तीन बच्चे पैदा कर यह संदेश देने का काम किया है कि नागरिक अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की अपेक्षा कहीं बेहतर व कुशल चिकित्सक हैं।

बच्चों के पिता अशोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे परेशान थे कि कहीं सरकारी डाक्टर उसकी पत्नी को प्राइवेट अस्पताल को रेफर न करें दे लेकिन नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने उसके तीनों बच्चों को सकुशल जन्म दिलाया है। इसके लिए वे चिकित्सकों की पूरी टीम के आजीवन आभारी रहेंगे। जैसे ही यह पता सीएमओ डा. राकेश सहल को चला तो उन्होंने भी डा. सोनाली व उनकी टीम की पीठ थपथपाई।

Tags

Next Story