बधवार कार कंपनी के महिला कर्मचारियों ने मनाया महिला दिवस

बधवार कार कंपनी के महिला कर्मचारियों ने मनाया महिला दिवस
X
सोनीपत रोड स्थित बधवार कार्स प्राइवेट लिमिटेड ( फॉक्सवगेन रोहतक ) के महिला कर्मचारियों ने शनिवार को महिला दिवस मनाया।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। सोनीपत रोड स्थित बधवार कार्स प्राइवेट लिमिटेड ( फॉक्सवगेन रोहतक ) के महिला कर्मचारियों ने शनिवार को महिला दिवस मनाया। इसकी अध्यक्षता कंपनी की एचआर भूपेंद्र कौर ने की। उन्होंने बताया कि इस दौरान महिलाओं ने केक काटकर और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करके महिला दिवस मनाया। इस मौके पर निदेशक अमित बधवार, डीएस बधवार, सारूची बधवार, आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story