सामाजिक कार्यों में बेहतर योगदान देने वाली महिलाएं सम्मानित

सामाजिक कार्यों में बेहतर योगदान देने वाली महिलाएं सम्मानित
X
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को श्री मद शंकराचार्य स्वामी श्री विश्वदेवानंद तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा समाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही महिलाओं को सम्मानित किया गया।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को श्री मद शंकराचार्य स्वामी श्री विश्वदेवानंद तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा समाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। डॉ. गोपाल कृष्ण आजाद व डॉ. मंजूबाला ने बताया कि कार्यक्रम राजेंद्रा कालोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में संघर्ष करके भविष्य की पीढ़ी को समाज के प्रति जागरूक करने में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन करना रहा। डॉ. मंजूबाला ने बताया नारी जब तक स्वयं आत्मनिर्भर नहीं होगी तब तक समाज में शोषण का शिकार रहेगी। आज की युवा पीढ़ी की बच्चियों को आत्म निर्भर बन कर समाज में उदाहरण पेश करना चाहिए।

Tags

Next Story