अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य कर रही महिलाएं

अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य कर रही महिलाएं
X
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मानसरोवर पार्क में जनसभा का आयोजन किया।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मानसरोवर पार्क में जनसभा का आयोजन किया। इसके बाद अंबेडकर चौक तक एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रतीक मानव श्रंखला बनाई गई। मुख्य वक्ता संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जगमति सांगवान ने कहा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समानता और नारी मुक्ति के लिए हुए संघर्षो व उपलब्धियों का प्रतीक है। यह दिन महिलाओं को असमानता व भेदभाव को खत्म करने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। आज महिलाओं को जहां भी मौके मिल रहे हैं, वे अपनी क्षमताओं से बढ़कर काम कर रही हैं।

ये रहे मौजूद

डॉ. कश्मीरी देवी, प्रोफेसर अमिता, किसान सभा के उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, क्रेच वर्कर्स यूनियन की महासचिव पूजा राठी, ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य अध्यक्ष डॉ. आरएस दहिया, अभिभावक एकता मंच से यशवंत मलिक, सीटू की जिला अध्यक्ष कमलेश लाहली, नरेश, डीवाईएफआई के नेता राहुल, राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र सिवाच, प्रोफेसर मनजीत राठी, कॉमरेड विनोद, एडवोकेट वीना मलिक, बाला, मूर्ति, ओमपत्ती, सपना, मोनिका, निशा, गीता, मुकेश गोयत, कृष्णा, उर्मिल, विजयलक्ष्मी, किरण, अनीता, राममूर्ति, निर्मला आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story